प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एयर इंडिया ने तोहफा दिया है। एयर इंडिया ने कल वाराणसी से कोलकाता के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी।

एयर इंडिया के विमान एआइ-421 ने वाराणसी से मंगलवार दोपहर 12.10 बजे 94 यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए उड़ान भरी और 1.20 बजे कोलकाता पहुंचा। यही विमान एआइ-422 बनकर दोपहर 2.30 बजे कोलकाता से 87 यात्रियों को लेकर 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।
यह उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी। एयर इंडिया के स्थानीय मैनेजर आतिफ इदरीस ने बताया कि इस विमान के संचालन से पूर्वांचल व पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों से कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal