वाराणसी: संघ प्रमुख संग भविष्य की रणनीति पर मंथन
वाराणसी: संघ प्रमुख संग भविष्य की रणनीति पर मंथन

वाराणसी: संघ प्रमुख संग भविष्य की रणनीति पर मंथन

वाराणसी : काशी प्रवास के अंतिम दौर में मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत 25 से ज्यादा प्रमुख संगठनों संग मुखातिब हुए। इसमें समाज में चल रही राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। इसके लिए पदाधिकारियों का पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचना जारी था। सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पांडेय, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य व महामंत्री रत्नाकर शामिल हैं। विहिप से पुरुषोत्तम नारायण, शिवनारायण व अंबरीश प्रतिभाग कर रहे हैं।वाराणसी: संघ प्रमुख संग भविष्य की रणनीति पर मंथन

विद्या भारती से ब्रह्मादेव व यतेंद्र कुमार, एबीवीपी से मनोजकांत व रोहित शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से ओमपाल सिंह, भारतीय शिक्षा मंडल से अंगद सिंह, अधिवक्ता परिषद से लाल बहादुर सिंह बैठक में मौजूद हैं। इनके अलावा गंगा समग्र की ओर से मिथिलेश नारायण, भारतीय किसान संघ के जुगुल व कुंवर बहादुर शामिल हैं। महिलाओं में राष्ट्र सेविका समिति से शारदा पांडेय, अंजू अग्रवाल व माया पांडेय, महिला समन्वय विभाग की डा. वीणा पांडेय, डा. अंजू दुबे शामिल भी मौजूद हैं।

सेवा समर्पण संस्थान, भारतीय मजदूर संघ, सहकार भारती, लोक भारती, लघु उद्योग भारती, क्रीड़ा भारती, आरोग्य भारती, भारत विकास परिषद, दीनदयाल शोध संस्थान, एमएमओ, स्वदेशी जागरण मंच, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, राष्ट्रीय सिख संगत सहित 25 से ज्यादा संगठन संघ प्रमुख के साथ बैठक में शामिल हैं। इन सभी से बीते साल भर में हुए कार्य व भविष्य की योजना पर विस्तार से चर्चा की उम्मीद है।

49 जिलों के 245 सामाजिक कार्यकर्ताओं संग विशेष बैठक

संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब संघ प्रमुख समाज हित में काम करने वाले चुनिंदा लोगों से संवाद करेंगे। संघ संरचना के 49 जिलों से पांच-पांच सामाजिक कार्यकर्ता संघ प्रमुख से मंगलवार शाम रूबरू होंगे। वे अपने प्रयास से समाजहित में किए जा रहे काम को संघ प्रमुख के सामने अल्प अवधि में प्रस्तुत भी कर सकते हैं। संघ सूत्रों का कहना है कि ऐसा संवाद पहली बार करने का उद्देश्य है कि समाज के लिए सोचने व कार्य करने वालों को संघ से जोड़कर उन्हें अच्छा मुकाम दिलाना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com