वाराणसी: कुलपति ने परीक्षाओं का लिया जायजा
वाराणसी: कुलपति ने परीक्षाओं का लिया जायजा

वाराणसी: कुलपति ने परीक्षाओं का लिया जायजा

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन सिर्फ विश्वविद्यालय परिसर में ही परीक्षाएं थी। कुलपति ने दोनों पालियों की परीक्षाओं का निरीक्षण किया। हालांकि पहले दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।वाराणसी: कुलपति ने परीक्षाओं का लिया जायजा

प्रथम पाली में बीए प्रथम खंड की व्यवहारिक ¨हदी व तृतीय खंड की व्यवहारिक अंग्रेजी की परीक्षा थी। वहीं द्वितीय पाली में बीए द्वितीय खंड व्यवहारिक ¨हदी की परीक्षा थी। दोनों पालियों की परीक्षा में मात्र 70 परीक्षार्थी शामिल हुए। संबद्ध कालेज में परीक्षाएं आठ मार्च से शुरू हो रही है। स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेगी। नकल रोकने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम के अलावा सचल दस्ते भी गठित किए गए हैं।

बगैर कैमरे की हो रही परीक्षाएं

शासन ने सीसीटीवी की निगरानी परीक्षाएं कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवा सके। ऐसे में बगैर कैमरे की विश्वविद्यालय में परीक्षाएं हो रही है। संबद्ध कालेजों में भी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं होने की संभावना काफी कम है।

मा बाइल फोन प्रतिबंधित

चीफ प्रॉक्टर प्रो. शंभू उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित है। कहा कि फोन जमा करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन न लाने का सुझाव दिया है।

प्रवेश पत्र ऑनलाइन

प्राइवेट परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिया गया है। व्यक्तिगत परीक्षार्थी विवि के वेबसाइट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आधा दर्जन कालेजों ने संस्थागत परीक्षार्थियों का भी प्रवेश पत्र ऑनलाइन करने की मांग की है। ऐसे कालेजों के परीक्षार्थियों का भी प्रवेश पत्र ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है।

स्नातक के परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है।

वाराणसी : 86537

चंदौली : 38686,

भदोही : 157444

मीरजापुर : 48096

सोनभद्र: 27781

बलिया : 56687

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com