अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंपअपनी मानसिक परीक्षा में दुरुस्त और शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ हैं। यह बात वाइट हाउस के अधिकारिक डॉक्टर ने कही। मंगलवार को वाइट हाउस के रोनी जैक्सन ने कहा, ‘मुझे उनकी मानसिक क्षमताओं और न्यूरोलोजिक फंक्शन को लेकर कोई चिंता नहीं है।’ पिछले हफ्ते तीन घंटे तक ट्रंप का टेस्ट चला था। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला हेल्थ टेस्ट था।
पिछले दिनों रिलीज हुई एक विवादित किताब में राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए गए थे। पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को वाइट हाउस के डॉक्टर जैक्सन ने कहा, ‘राष्ट्रपति का स्वास्थ्य बिल्कुल दुरुस्त है।’ उन्होंने कहा, ‘सभी नतीजे इस तरफ इशारा करते हैं कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और यह उनके कार्यकाल तक बेहतर बना रहेगा।’ हालांकि डॉक्टर ने राष्ट्रपति को कम फैट का भोजन करने और व्यायाम की सलाह दी है।
शुक्रवार को हुए तीन घंटे लंबे टेस्ट के बाद राष्ट्रपति ट्रंप उम्मीद के मुताबिक दुरुस्त पाए गए। बता दें कि ‘फायर ऐंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप वाइट हाउस’ के लेखक मिखाइल वॉल्फ ने कहा था कि वाइट हाउस में राष्ट्रपति के सभी सहयोगी उन्हें ‘बच्चे’ की तरह देखते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal