वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये देने की घोषणा की: यूपी

श्रीराम की नगरी अयोध्या पर फिल्म बनाने वाले उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण के 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है। रिजवी ने कहा कि हम मंदिर निर्माण की दिशा में राम जन्मभूमि न्यास को वसीम रिजवी फिल्म्स की ओर से 51,000 रुपये दे रहे हैं।

एक प्रेस रिलीज में गुरुवार को रिजवी ने कहा कि शिया बोर्ड ने मंदिर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इमामे हिंद, भगवान श्रीराम, जो हम सभी मुसलमानों के भी पूर्वज हैं, उनके राम मंदिर निर्माण के लिए वसीम रिजवी फिल्मस 51 हजार रुपये की भेंट राम जन्म भूमि न्यास को दे रही है।

उन्होंने बयान में कहा गया कि भविष्य में जब भी राम मंदिर का निर्माण होगा शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से उसमें भी मदद की जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी ‘रामभक्तों’ के लिए गर्व का मामला है।

रिजवी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आया है वही एक अकेला रास्ता था जिससे यह मामला सुलझ सकता था। अब हिन्दुस्तान में राम जन्मभूमि के स्थान पर दुनिया का सबसे सुंदर राम मंदिर बनाने की तैयारी हो रही है। रामालय ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे सक्षम होने का दावा किया, हमने पीएमओ को इस बाबत ज्ञापन सौंपा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com