नई दिल्लीः कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी जिनमें वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर का नाम भी शामिल है. पार्टी प्रवक्त अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ेंगे. तृणमूल कांग्रेस पहले ही सिंघवी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा कर चुकी है. सिंघवी कुछ बड़े मामलों में तृणमूल की ओर से पैरवी कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 पार्टी उम्मीदवारों के नामों को को मंजूरी दी. सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख है. पार्टी ने गुजरात से अमी याज्ञनिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री नारानभाई रतवा, झारखंड से धीरज प्रसाद साहू, मध्य प्रदेश से राजमणि पटेल के नामों को मंजूरी दी है. पार्टी के बयान के अनुसार महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस और पत्रकार केतकार महाराष्ट्र से नामित किए गए हैं. पार्टी ने कर्नाटक से एल हनुमानथैया, सैयद नासिर हुसैन, जी सी चंद्रशेखर और तेलंगाना से बलराम नाईक को नामित किया है. 23 मार्च को चुनाव होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal