फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस की वेबसाइट एक बार फिर से हैक हुई है। ऐसे में लाखों ग्राहकों के निजी डाटा लीक हुआ है, हालांकि इस हैकिंग के बारे में कंपनी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह जरूर कहा है कि कुछ ग्राहकों के डाटा लीक हुए हैं जिनमें पासवर्ज, पेमेंट संबंधि जामकारी और अकाउंट की डीटेल है। रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर में सेंध लगाई है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वनप्लस के स्टोर में हैकर ने सेंध लगाई है। इससे पहले भी जनवरी 2018 में वनप्लस की साइट हैकिंग की शिकार हुई थी जिसमें करीब 40 हजार यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक हुई थी, हालांकि हालिया हैकिंग को लेकर कंपनी ने आंकड़ों की जानकारी नहीं दी है।
वनप्लस ने कहा है कि हैकर्स को ऐन मौके पर रोक दिया गया है और इस हैकिंग से प्रभावित यूजर्स को ई-मेल के जरिए सूचित किया गया है। साथ ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है। कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों के डाटा के साथ छेड़छाड़ हुई है उन सभी लोगों को ई-मेल के जरिए जानकारी दी जा रही है।