बड़ी खबर: वनडे और T-20 के चक्कर में अब टेस्ट क्रिकेट ही नहीं खेलेंगे ये बड़े खिलाड़ी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर का कहना है कि डैरेन ब्रावो और क्रिस गेल के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी की रुचि टेस्ट क्रिकेट में नहीं है और इसलिए उन्हें जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में बुलाना फिजूल होगा।बड़ी खबर: वनडे और T-20 के चक्कर में अब टेस्ट क्रिकेट ही नहीं खेलेंगे ये बड़े खिलाड़ी

 

जेसन ने कहा कि टेस्ट टीम में अभी वेस्टइंडीज के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और इस कारण उन्हें बड़े नाम वाले खिलाड़ियों की जरूरत नहीं। ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट टीम के लिए ब्रावो और गेल के अलावा सुनील नारायन, कायरान पोलार्ड को भी शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: बेटे ने मां की चाकू से गोदकर कर दी हत्या, बाद में पागल होकर करने लगा ऐसी अजीबों- गरीब हरकतें

कप्तान होल्डर ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, “ब्रावो और गेल के अलावा मुझे नहीं लगता कि कोई और खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने में रुचि रखता है। इन दोनों के अलावा मुझे नहीं लगता कि हमें किसी अन्य खिलाड़ी पर जोर देना चाहिए।” होल्डर के मुताबिक गेल ने कहा है कि अगर वह पूरी तरह फिट रहे तो वह टेस्ट क्रिकेट जरूर खेलना चाहेंगे। 

 

उन्होंने कहा, “मेरी कुछ समय पहले गेल से बात हुई है। उन्होंने फिट रहने की स्थिति में टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की है। हमें गेल जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। मुझे अच्छा लगेगा जब वह खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध करेंगे।” होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को अब भी कई पक्षों में सुधार की जरूरत है और ऐसे में लगातार प्रतिद्वंदी क्रिकेट खेलने के लिए उनकी टीम को लंबा रास्ता तय करना है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com