लोकसभा चुनाव के कारण अगले दो महीनों में शादी अब भगवान भरोसे

लोकसभा चुनाव का इंतजार सभी को होता है. पांच वर्षों में एक बार आने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में सरकारी तंत्र के साथ निजी संस्थान भी लगे हुए हैं. लेकिन संकट उनके साथ हो गई है, जिन्होंने इस दौरान अपने पारिवार में वैवाहिक कार्यक्रम तय कर लिए हैं. आने वाले दो महीनों में शादी की कुल 27 शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन चुनावी चक्कर के कारण शादी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.  पटना के ट्रान्सपोर्ट डिपार्टमेंट में काम करनेवाले अजय कुमार इन दिनों खासे परेशान हैं. वह अपने बेटे की शादी करने जा रहे हैं. अजय कुमार के घर पर चहल-पहल और रौनक होनी चाहिए थी, लेकिन पूरा परिवार इस डर से सहमा हुआ है कि शादी की तय तारीख को कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए.

अजय कुमार ने अपने बेटे की शादी की तारीख 26 अप्रैल को तय की है. 24 अप्रैल को इनके घर तिलक है. बेटे की शादी पटना से सटे 50 किलोमीटर की दूरी पर बख्तियारपुर इलाके में तय हुई है. लेकिन संकट यह है कि जहां शादी होनी है वह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का इलाका है और शादी के ठीक दो दिन बाद यानी 29 अप्रैल को इस इलाके में चुनाव भी होने हैं. समस्या यह है कि न तो अजय कुमार को शादी के लिए गाड़ियां मिल रही हैं और न ही उनके होनेवाले समधी को तिलक के दिन पटना आने के लिए गाड़ियां मिल रही हैं.

सभी गाड़ियां चुनाव के लिए बुक हो चुकी हैं. कुछ जगहों पर बात बन भी रही है, लेकिन चार गुणा ज्यादा पैसे मांगा जा रहा है. अजय कुमार और उनके परिवार के लोग ये मान कर चल रहे हैं कि शादी तो अब भगवान भरोसे ही है. अप्रैल महीने में शादी की कुल 10 शुभ तारीखें हैं. 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 24, 25 और 26 अप्रैल को शादी की तारीख है.

लेकिन इसके साथ ही 11, 18, 23, और 29 अप्रैल को चुनाव भी होने हैं. इसके कारण सरकारी से लेकर निजी संस्थानों के सभी तंत्र चुनाव के लिए बुक हो चुके हैं. पटना में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले अंसारुल हक ने भी अपनी सभी गाड़ियों को चुनाव के लिए जिला प्रशासन को दे दिया है. अंसारुल कहते हैं कि पांच वर्षों में एक बार आने वाले लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की जिम्मेवारी सभी के कंधों पर है.

शादी की तारीख तो आगे-पीछे हो सकती है, लेकिन चुनाव की तारीख नहीं टल सकती. वैसे भी अब सरकार की ओर से गाड़ियों की अच्छी कीमत मिलने के बाद ट्रैवल एजेंटों को भी कोई परेशानी नहीं होती.मई महीने की बात करें तो इसमें महीने में कुल 15 शादी की शुभ तारीखें हैं. साथ ही तीन चुनाव की तारीख भी तय हैं. 1, 2, 7, 8, 13, 14, 15, 16, 17, 20, 21 और 23 मई की तारीख शादी के लिए शुभ है.

इसी महीने में 6, 12 और 19 तारीख को चुनाव भी होने हैं. पटना में एक बड़े मैरेज हॉल के मैनेजर इमरान भी बेहद परेशान हैं. इमरान के मैरेज हॉल के लिए फरवरी महीने में ही कई बुकिंग हो चुकी थी, लेकिन इसी बीच चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण अब कई कस्टमर शादी को नवंबर में शिफ्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं. इसके कारण मैरेज हॉल का सारा काम ठप पड़ गया है.

इमरान कहते हैं कि उन्होंने फूड से लेकर डेकोरेटर वेंडरों को पमेंट कर रखा है. अब ऐसे में शादी की तारीख टलती है तो उनका लाखों का नुकसान तय है. इमरान की माने तो अप्रैल, मई और जून महीने में शादियां होती हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को लगन से अलग चुनाव के महीनों का चयन करना चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com