नगर निगम में मेयर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के पास जरूरी बहुमत होने को लेकर चला आ रहा सस्पेंस आखिर खत्म हो गया है, जिसके तहत कांग्रेस के 3 और पार्षदों को शामिल कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 45 की पार्षद परमजीत कौर और उनके पति परमिंदर सिंह सोमा और वार्ड नंबर 42 के पार्षद जगमीत सिंह नोनी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं, वार्ड नंबर 21 से भाजपा पार्षद अनीता नंचहल और करण नंचहल भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम चुनावों के नतीजों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के 41 पार्षद जीते थे। जबकि मेयर बनाने के लिए 48 पार्षद चाहिए, जिसके मद्देनजर ‘आप’ ने 7 विधायकों के वोट डालने की बात कही। लेकिन उससे पार्षदों के जरूरी बहुमत का आंकडा 52 पर पहुंच गया, जिसमें एक आजाद पार्षद और एक कांग्रेस का पार्षद मिलाकर ‘आप’ के पास 50 पार्षद हो गए।
हालांकि अकाली दल का एक पार्षद भी ‘आप’ में शामिल हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद वापिस चला गया। जिसके बाद से यही क्यास लगाए जा रहे थे कि ‘आप’ के पास मेयर बनाने के लिए बहुमत कैसे पुरा होगा। यहां तक कि क्रॉस वोटिंग करवाने की अटकलें लगाई गई और इसके लिए कानूनी माहिरों की सलाह ली गई।
लेकिन कई दिनों की शांति के बाद वीरवार देर शाम माहौल बदल गया, जिसके तहत कांग्रेस के 2 पार्षद परमिन्द्र सोमा व जगमीत सिंह नोनी और भाजपा पार्षद अनीता ननचाहल को ‘आप’ में शामिल कर लिया गया। कांग्रेस के 2 पार्षदों को शामिल करने की रस्म केबिनेट मंत्री हरदीप मुंडिया ने अदा की। लेकिन विधायकों की दूरी बनाए रखी, जिससे सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या साउथ व आत्म नगर इलाके के विधायक इस ज्वाइंनिंग से सहमत नही थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal