लीक हो सकते हैं आपके Whatsapp मैसेज, फेसबुक कर्मी निकाल सकते हैं जानकारी

सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर मैसेज करना खतरे से खाली नहीं है। द गार्जियन में छपी खबर के अनुसार, एक रिसर्च में सामने आया है कि व्हाट्सऐप का प्रयोग करने वालों के सारे मैसेज और अन्य डाटा को फेसबुक के कर्मचारी पढ़ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह की इन्क्रिपशन पॉलिसी फेसबुक ने व्हाट्सऐप के लिए तैयार की है, उससे ऐसा हो सकता है।whatsapp_1480929959
 
फेसबुक की इस नीति के कारण आशंका जताई जा रही है कि इससे किसी भी देश की सरकार आसानी से लोगों की जासूसी कर सकती है। हालांकि फेसबुक ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने व्हाट्सऐप पर एंड टू एंड इन्क्रिपशन नीति लागू कर रखी है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी का भी मैसेज नहीं पड़ सकता है

इस प्रोटोकॉल में बदलाव से हो रहे हैं मैसेज लीक

कैलिफोर्निया यूनिवर्सटी के सिक्युरिटी रिसर्चर टोबिस बॉएल्टर ने गार्जियन को बताया कि फेसबुक ने व्हाट्सऐप के सिगनल प्रोटोकॉल में बदलाव किया है। इस बदलाव की वजह से फेसबुक का कोई भी कर्मचारी व्हाट्सऐप पर सभी मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है। अगर कोई सरकार इस तरह की जानकारी मांगती है, तो फेसबुक उसको आसानी से दे सकता है।

बॉएल्टर ने बताया कि उन्होने फेसबुक को इस बारे में अप्रैल 2016 में ही जानकारी दे दी थी, लेकिन अभी तक इसको ठीक करने पर किसी तरह कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है। फेसबुक ने तब इनको बताया कि इसकी जानकारी उनके पास भी है और इसे ठीक किया जा रहा है। विश्व में करोड़ों लोग व्हाट्सऐप का प्रयोग मैसेज भेजने और पाने के लिए करते हैं। ऐसे में इस तरह का होना उनकी निजता का हनन है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com