
लावा एक्स17 एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय डिवाइस है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलेगा। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एक्स17 हैंडसेट में 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। लावा एक्स17 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे फ्लैश से लैस हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मौजूद है 2350 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, 3जी, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं।
अब बात लावा एक्स50 की। लावा एक्स50 एक डुअल सिम हैंडसेट हैं। इसके दोनों सिम स्लॉट 4जी सिम कार्ड को सपोर्ट करेंगे। हालांकि, यूज़र एक वक्त पर एक ही स्लॉट में 4जी नेटवर्क इस्तेमाल कर पाएंगे। लावा एक्स50 में 5.5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है, साथ में 2 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यह 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट के प्राइमरी कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरे का 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे के साथ फ्लैश दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2800 एमएएच की बैटरी।
याद रहे कि लावा मोबाइल्स ने हाल ही में एक्स81 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लावा एक्स81 की कीमत 11,499 रुपये है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal