‘लालू परिवार ने पैदा की बिहार में क्राइम संस्कृति’, सीवान में बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को सीवान पहुंचे और पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने लालू यादव को “फादर ऑफ क्राइम” बताते हुए कहा कि राजद ने बिहार में अपराध की संस्कृति को जन्म दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को सीवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के गोपालगंज आगमन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमित शाह बिहार आ रहें है। इसके लिए मैं खुद सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि अमित शाह गोपालगंज के पुलिस लाइन मैदान में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया और बगहा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

राजद पर साधा निशाना
सीवान में देर से पहुंचने पर पुलिसकर्मी की पिटाई के मामले में दिलीप जायसवाल ने राजद पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपने शासन काल में उन्होंने जो सिस्टम बना दिया है, उसे हटाने में समय लगेगा। ऐसी घटनाओं के पीछे भी राजद के ही लोगों का हाथ है।

अपराध बढ़ रहा है और अपराधियों का एनकाउंटर क्यों नहीं हो रहा?
सवाल पर बोले कि बिहार में अपराध का ग्राफ काफी गिरा है। जो अपराध हो रहा है सब उन्हीं लोगों के आदमी है। ऐसा नहीं है कि यूपी में किसी भी अपराधी का एनकाउंटर कर दिया जाता है, जब वैसी स्थिति होगी तो एनकाउंटर होगा।

लालू को कहा फादर ऑफ क्राइम
दिलीप जायसवाल ने राजद को फादर ऑफ क्राइम कहा। उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार ने बिहार में क्राइम की संस्कृति को पैदा किया है। राजद ने इतने राक्षस और अपराधी पैदा कर दिए हैं कि आज तक NDA को उनको समेटने में समय लग रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com