बवाल मूवी के बाद वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक बार फिर साथ आ गए हैं, लेकिन अलग जॉनर के साथ। पहले उन्होंने एक एडवेंचर रोमांटिक ड्रामा में साथ काम किया था, लेकिन अब वे रोमांस के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर फिल्मी गलियारों में भूमिका बना रहे थे। फिल्म चंद दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इससे पहले मेकर्स ने एक आइटम बम छोड़ा है जो शायद दर्शकों को और भी एक्साइटेड कर दे। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो रोमांस और कॉमेडी का फुल पैकेज है।
मजेदार है फिल्म का ट्रेलर
शशांक खैतान के निर्देशन में बनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में आपको बाहुबली, गोविंदा उर्फ राजा बाबू और कटरीना कैफ जैसे सेलेब्स के नाम सुनने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी सनी और तुलसी की है जो अपने-अपने प्यार को पाने के लिए एक साथ मिलकर प्लानिंग करते हैं। सनी अनन्या (सान्या मल्होत्रा) से प्यार करता है जो विक्रम (रोहित सरफ) से शादी करने जा रही है।
वहीं, तुलसी (जाह्नवी कपूर) का प्यार विक्रम है। विक्रम और अनन्या ने तुलसी-सनी का प्यार ठुकरा दिया है जिसे वापस पाने के लिए दोनों उन्हें जलाने का फैसला करते हैं। मगर धीरे-धीरे खुद ही प्यार में पड़ जाते हैं। आखिर में सब कुछ इतना मैस हो जाता है कि दोनों समझ ही नहीं पाते कि करना क्या है। 2 मिनट 54 सेकंड के इस ट्रेलर में कहीं-कहीं इतना ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस है कि यह आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा।
कब रिलीज होगी वरुण और जाह्नवी की फिल्म?
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म अगले महीने 2 तारीख यानी गांधी जयंती के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि फिल्म पहले दिन दर्शकों का दिल जीतकर मोटी कमाई कर पाती है या नहीं।