अपराध के बढ़ते मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बने हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह गुरुग्राम के सेक्टर 47 का है जहाँ ओयो टाउन हाउस होटल के कमरा नंबर 403 में भिवानी की रहने वाली युवती की लाश मिली है. इस मामले में मिली खबर के मुताबिक एक दिन पहले ही युवती ने गुरुग्राम के इसी होटल में दो युवकों के साथ चेक इन किया था लेकिन बीते मंगलवार रात करीब 9 बजे युवती की लाश कमरे से मिली. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. जी दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि, ”सेक्टर 47 में बने ओयो टाउन हाउस होटल के कमरा नंबर 403 में एक युवती ने कमरा अंदर से बंद कर रखा है. और दरवाजा नहीं खोल रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा धक्का मारकर खोला तो बेड पर एक युवती मृत अवस्था में मिली .”
इस मामले में बताया गया है कि मृतक की पहचान भिवानी निवासी सुनैना के रूप में हुई और मृतक युवती शादीशुदा है और उसका 9 साल का बच्चा भी है. पुलिस का कहना है कि, ‘मृतक के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी ने कत्ल किया है.’ पुलिस ने यह भी कहा है कि, ”वह कल दो युवकों के साथ इसी होटल में आई थी. लेकिन रात को ही जब दोनों युवक कमरे से बाहर गए हुए थे तभी युवती की मौत हुई है.” इस मामले में पुलिस जाँच में लगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal