लखनऊ से दिल्ली के लिए चलायी गयी खास व्यवस्था वाली एक और होली स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। होली के बाद वापसी के लिए वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने चार मार्च को एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने चार मार्च को ही जिस एसी स्पेशल को चलाने का आदेश बुधवार को दिया था, उसका रिजर्वेशन गुरुवार सुबह आठ बजे बुकिंग खुलते ही फुल हो गया। इसके बाद रेलवे ने यह अतिरिक्त व्यवस्था की है।

रेलवे ने गोमती एक्सप्रेस के खड़े रैक को स्पेशल बनाकर चार मार्च को दोपहर 3.05 बजे लखनऊ से रवाना करेगा। ट्रेन नंबर 04435 लखनऊ से रवाना होगा रात 11:45 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 04436 आनंद विहार से पांच मार्च की सुबह 5.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में एससी फस्र्ट की एक, एसी चेयरकार की तीन और आरक्षित श्रेणी की चेयरकार की दस बोगियां होंगी। ट्रेन का ठहराव बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com