लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। लविवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एमएससी, एलएलबी-एलएलबी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और एमबीए पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। सबसे पहले एमएससी की परीक्षाएं शुरू होंगी।
इसकी शुरुआत 27 नवंबर से हो जाएगी। परीक्षा पूरे दिसंबर चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ 12 बजे के बीच होगी। जबकि दूसरी पाली में कुछ परीक्षाएं दोपहर एक से चार बजे और कुछ दोपहर दो बजे से शुरू होकर पांच बजे तक चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी फिजिक्स, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी। इसके बाद एमएससी के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं 11 दिसंबर तक शुरू होनी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal