हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. आज लखनऊ में हाथरस की वारदात को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. सपा नेता अनुराग भदौरिया पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाईं. कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हाथरस की बेटी के लिए मौन व्रत रख धरने पर बैठने जा रहे सपा के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों को भाजपा सरकार ने गिरफ़्तार करके बापू-शास्त्री की जंयती के दिन सत्य की आवाज़ अहिंसक तरीक़े से दबाई है. निंदनीय! सपा हाथरस के डीएम, एसपी पर एफआईआर की मांग करती है.
इस बीच पीड़िता के गांव की सीमा पर सुबह से जबरदस्त हंगामा जारी है. गांव के बाहर पुलिस और प्रशासन की घेराबंदी है. पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी नेताओं के दल को पुलिस ने रोका तो झड़प हो गई और धक्का मुक्की शुरू हो गई.
इस धक्का मुक्की में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन जमीन पर गिर गए. टीएमसी नेता पीड़ित परिवार से मिलने पर अड़े हैं.लेकिन पुलिस किसी को गांव में जाने नहीं दे रही. बैरिकेंडिग कर रास्ता रोका हुआ है.