लखनऊ में संक्रमण की रफ्तार पर आंशिक ब्रेक, 24 घंटे में मिले 847 नये केस -13 की जान

पिछले कई दिनों से तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या में सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को आंशिक कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कुल नए संक्रमित लोगों की संख्या 847 रही। जबकि 13 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। इसमें से 10 मरीज राजधानी के हैं।

हालांकि, इससे पहले इसी हफ्ते एक दिन में मिलने वाले सर्वाधिक संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया था और 1187 मरीज पाए गए थे। उसके दूसरे दिन फिर 1117 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई थी। रविवार की रिपोर्ट से स्वास्थ विभाग समेत राजधानीवासियों ने भी आंशिक राहत महसूस की है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को 816 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया है। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 6447 लोगों के नमूने लिए। केजीएमयू में हरदोई निवासी 45 वर्षीय पुरुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें तीन सितंबर को भर्ती कराया गया था। इसी तरह पीलीभीत निवासी 80 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। नौ सितंबर को गंभीर अवस्था में उन्हें भर्ती कराया गया था। सुगर व बीपी की परेशानी भी थी। इसी जिले के 60 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना वार्ड में दम तोड़ दिया। सड़क हदासे में घायल होने के बाद उनहें भर्ती कराया गया था। सिर में गंभीर चोट थी।

यहां मिले नए संक्रमित 
अलीगंज 24, आलमबाग 39, आशियाना 45, इंदिरानगर 52, कृष्णा नगर 23, कैंट 26, गुडम्बा 10, गोमतीनगर 57, चिनहट 25, चौक 39, जानकीपुरम 27, ठाकुरगंज 12, तालकटोरा 38, पारा 15, रायबरेली रोड 48, मड़ियांव 13, महानगर 22, विकासनगर 16, सआदतगंज 10, सरोजनीनगर 15 व सुशान्त गोल्फ सिटी में 12 लोग पॉजिटिव मिले।
कोरोना मीटर
कुल केस-40410, चौबीस घंटे में-847
सक्रिय केस-10523, चौबीस घंटे में 21
स्वस्थ हुए-29382, चौबीस घंटे में 816
कुल मौतें-505, चौबीस घंटे में 10
कुल टेस्ट-429887, चौबीस घंटे में 6500

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com