उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी बीच उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला के बारे में एक खुलासा हुआ है जो ये बताता है कि वो कैसी जिंदगी जीना चाहती है। माना तो ये भी जा रहा है कि रोहित की हत्या की वजह यही हो सकती है…

पुलिस के अनुसार अपूर्वा अपने ऊपर किसी तरह का बंधन नहीं चाहती है। वह आजाद रहना चाहती थी। इस कारण ही उसने अपने कॉलर बोन पर फ्री वर्ल्ड(आजाद दुनिया) गुदवा रखा था।
पूछताछ में भी अपूर्वा ने बताया था कि वह खुले विचारों की है और वह आजाद रहना चाहती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब अपूर्वा को पछतावा हो रहा है। उसका कहना है कि जो हो गया वह हो गया… अब वह क्या कर सकती है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये आजाद विचार की बात ही हत्या की वजह हो सकती है।
दिल्ली पुलिस एसोसिएशन को पत्र लिखेगी
पुलिस का कहना है कि उन्हें 22 अप्रैल को इंदौर जिला बार एसोसिएशन ने पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। दिल्ली पुलिस अब इंदौर जिला बार एसोसिएशन को पत्र लिखने जा रही है। इसमें बताएगी कि दिल्ली पुलिस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है। जांच को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। जांच में कहीं भी किसी तरह की कमी नहीं है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें 22 अप्रैल को इंदौर जिला बार एसोसिएशन ने पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। दिल्ली पुलिस अब इंदौर जिला बार एसोसिएशन को पत्र लिखने जा रही है। इसमें बताएगी कि दिल्ली पुलिस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है। जांच को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। जांच में कहीं भी किसी तरह की कमी नहीं है।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि रोहित की मौत के बाद मायके वाले भी अपूर्वा के साथ हरिद्वार गए थे। पुलिस को आशंका है कि अपूर्वा रोहित की हत्या की बात किसी को बताई होगी या किसी तरह की सलाह ली होगी। इसलिए अपूर्वा पूछताछ में हर सवाल के जवाब सोच-समझकर दे रही थी। दिल्ली पुलिस बिसरा व डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal