भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में अपनी रोबो आर्मी को उतारने की पूरी तैयारी कर ली है, अब सेना इसकी मदद से घाटी में आसानी से आतंक का खात्मा कर सकेगी। ये रोबोट आतंकियों के गुप्त ठिकानों में जाकर उसकी सही स्थिति बताने के साथ-साथ उसे तबाह करने में भी सक्षम होंगे। खास बात ये है कि इसी महीने के अंत तक ये रोबो आर्मी घाटी में उतार दी जाएगी।

इस रोबो आर्मी से सेना की आतंकरोधी यूनिट और सुरक्षाबलों को काफी मदद मिलेगी। इसकी मदद से सेना को पूरी तरह से हाईटेक बनाने के कार्य में भी तेजी आएगी। इसके साथ ही इस रोबो आर्मी से भारतीय सेना को दुश्मन की घुसपैठी को रोकने और पाकिस्तानी सेना के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में मदद मिलेगी।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि, सेना को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसी के तहत रक्षा मंत्रालय पहले चरण में 550 रोबोटिक्स सर्वेलांस यूनिट की खरीदारी कर रहा है। इन्हें जल्द ही सेना को सौंपने की तैयारी है। अधिकारियों ने बताया कि, ये रोबोट किसी भी तरह के आतंकरोधी अभियान के दौरान आतंकियों पर हमला करने में भी सक्षम होंगे।
सुरक्षाबलों के लिए आतंकियों के खिलाफ की जा रही किसी भी कार्रवाई में सबसे बड़ी चुनौती आतंकियों की सहीं संख्या का पता लगाना और उनके पास उपलब्ध हथियारों की जानकारी प्राप्त करनी होती है। इस रोबो आर्मी के सेना में शामिल हो जाने से सुरक्षाबलों को काफी मदद मिलेगी। ये रोबोट किसी भी ऑपरेशन के दौरान किसी भी आतंकी ठिकाने या मकानों में आसानी से घुसकर वहां की गतिविधियों का पूरा ब्योरा लेने में सक्षम होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal