अपने एक दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार किसानों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम नहीं कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि आदिवासियों की जमीन के संरक्षण के लिए काम करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस ने मनरेगा से बड़ी योजना लेकर आएगी और हर गरीब को कम से कम वेतन दिया जाएगा। भाजपा ने गरीब और मजदूरों से मनरेगा छीना। जब यूपीए की सरकार थी तो मनरेगा के लिए 35 हजार करोड़ रुपये में दिए थे लेकिन भाजपा ने ये पैसा 10 लोगों की जेब में डाल दिया। उन्होंने कहा कि ओडिशा में टाटा की जिस जमीन पर काम नहीं चल रहा वह जमीन वापस होगी।
जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार चोर है और नवीन पटनायक रिमोट कंट्रोल हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा में टाटा की जिस जमीन पर काम नहीं चल रहा वह जमीन वापस होगी। इसी के साथ न्यूनतम आय को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब मजाक और झूठ का समय बंद हो जाएगा क्योंकि न्यूनतम इनकम का समय आ गया है।