आगरा के फतेहपुर सीकरी में घूमने आए स्विस कपल पर हमले के बाद अब सोनभद्र के राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर एक विदेशी नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि मैंने विदेशी नागरिक को सिर्फ वेलकम टू इण्डिया कहा था तो विदेशी नागरिक ने मेरे मुंह पर घूंसा मार दिया जिसके चलते मारपीट हुई. गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने आरोपी (जो कि खुद को रेलवे का इंजीनियर बता रहा है) को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानकारी के मुतबाकि सोनभद्र में अगोरी किला घूमने पहुंचे जर्मनी के पर्यटक होलगर इरिक को रेलवे स्टेशन पर लोगों ने पीट दिया. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस जर्मन पर्यटक को और आरोपी को राबर्ट्सगंज कोतवाली ले आई. आरोपी ने मीडिया को बताया कि सिर्फ वेलकम टू इण्डिया कहने पर विदेशी नागरिक ने उसके मुंह पर घूंसा मार दिया जबकि जर्मन नागरिक ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.
सोनभद्र के सीओ सदर विवेकानन्द तिवारी का कहना है कि विदेशी नागरिक जर्मनी के बर्लिन शहर का रहने वाला है. आरोपी जो कि खुद को रेलवे का इंजीनियर बता रहा है को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी पुलिस के हवाले किया जा रहा है क्योंकि मामला रेलवे स्टेशन का है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal