साल 2019 में अब सीयूजी नंबर जियो के नेटवर्क से संचालित किए जाएंगे. इसके लिए रेल प्रशासन कर्मचारियों को जियो की नई सिम भी देगी. इसके अलावा जिन कर्मचारियों के पास 4 जी मोबाइल सेट नहीं है, रेलवे उन्हें सिम के साथ छह सौ रुपए में जियो का मोबाइल सेट भी देने जा रही है.
रेलवे अपने कर्मचारियों को नए साल के अवसर पर एक बड़ा तोहफा प्रदान करने जा रहे है. कहा जा रहा है कि रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को खुश रखने के लिए जियो का 4-जी मोबाइल सेट दिया जाएगा. बता दें कि अभी तक रेल कर्मचारियों के सीयूजी नंबर एयरटेल के नेटवर्क से चल रहे थे, लेकिन अब खबरें है कि रेलवे का एयरटेल के साथ करार खत्म हो गया है. इसे के चलते रेलवे यह कदम उठाने जा रहा है.
बता दें कि फिलहाल रेलवे के अधिकांश कर्मचारी 2 जी मोबाइल सेट पर एयरटेल का नेटवर्क चला रहे हैं. लेकिन जियो का नेटवर्क 4 जी सेट पर ही काम करता है. वहीं यह भी बताया गया है कि ऐसे कर्मचारी जिनके पास 4 जी सेट है, उन्हें फ्री में जियो की सिम दी जाएगी. जबकि जिन कर्मचारी के पास 2 जी या 3 जी सेट है, उन कर्मचारियों को नया मोबाइल रेलवे द्वारा प्रदान किया जाएगा.