रूस के राजदूत कदाकिन का दिल का दौरा पड़ने से निधन

russianambassador_kadakin_death_5889c9c59c496नई दिल्ली : कहते हैं मौत का कोई निश्चित वक्त नहीं होता. वह कभी भी आ सकती है.ऐसा ही कुछ हुआ भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन के साथ. आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय अलेक्जेंडर कदाकिन को आज सुबह 8:56 बजे दिल का दौरा पड़ा. ह्रदयाघात से एक निजी अस्पताल में उनका आकस्मिक निधन हो गया.

वह भारत में रूस के राजदूत के तौर पर 2009 से ही काम कर रहे थे। कदाकिन 1999 से लेकर 2004 तक भी भारत में रूस के राजदूत रह चुके हैं.कदाकिन ने अपने राजनयिक जीवन की शुरआत भारत में रूसी दूतावास के तीसरे सचिव के तौर पर शुरू की थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने एलेक्जेंडर के निधन पर शोक व्यक्त किया. अपने ट्विटर पर पीएम ने ट्वीट कर कहा वह एक बेहतर राजनयिक, भारत के अच्छे दोस्त और अच्छी हिंदी बोलने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने भारत-रूस संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com