यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका की अगुवाई में चल रही शांति वार्ता में क्षेत्रीय मसलों पर कठिन बातचीत हो रही है, खासकर डोनेट्स्क क्षेत्र और रूसी कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन ने बुधवार को अमेरिका को 20 बिंदुओं वाला प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका संतुलित रुख अपनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह कहना अभी मुश्किल है कि अंतिम दस्तावेज कैसा होगा।
शांति प्रस्ताव में हैं ये प्रावधान
अमेरिका ने डोनबास में फ्री इकोनॉमिक जोन बनाने का सुझाव दिया है। अमेरिकी प्रस्ताव के मुताबिक यूक्रेनी सेना डोनेट्स्क से पीछे हट सकती है, लेकिन रूस भी उस क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। जेलेंस्की ने कहा कि यदि यूक्रेन को पीछे हटना है तो रूस को भी समान दूरी पर पीछे जाना चाहिए। जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर रूस नियंत्रण बनाए रखना चाहता है, जबकि यूक्रेन इसका विरोध करता है। अमेरिका ने इसे संयुक्त प्रबंधन के तहत चलाने का सुझाव दिया है।
रूस का मोर्चे पर बढ़त का दावा
पुतिन ने दावा किया कि रूसी सेना रणनीतिक बढ़त बनाए हुए है। रूस ने डोनेट्स्क के सिवेरस्क शहर पर कब्जा करने का दावा किया, लेकिन यूक्रेन ने इसे नकार दिया। यूक्रेन के ड्रोन ने पहली बार कैस्पियन सागर में एक रूसी तेल रिग को निशाना बनाया, जिससे 20 से अधिक कुओं से तेल-गैस का उत्पादन ठप हुआ। इसके अलावा, यूक्रेन ने रात में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया, जिससे मॉस्को के सभी चार हवाईअड्डों पर उड़ानें सात घंटे तक रुकी रहीं।
अमेरिका से जारी तनाव के बीच, रूसी राष्ट्रपति ने मादुरो से की बात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से फोन पर बात की और अमेरिकी दबाव के बीच वेनेज़ुएला के लोगों के लिए एकजुटता व्यक्त की। रूस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पुतिन ने मादुरो को भरोसा दिलाया कि वे बाहरी दबावों के बीच राष्ट्रीय हितों और संप्रभुता की रक्षा के उनके प्रयासों का समर्थन करते रहेंगे। यह बातचीत उस समय हुई है जब अमेरिकी बलों ने वेनेज़ुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को जब्त किया। यह ट्रम्प प्रशासन की ओर से मादुरो पर और दबाव बढ़ाने की ताजा कार्रवाई है। अमेरिका ने मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोप लगाए हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal