सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। रूसी सरकार से कथित रूप से जुड़ा हैकर समूह अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट के आंतरिक ईमेल अकाउंटों को भी हैक करने की कोशिश में है। यह कोशिश जून 2107 से जारी है। यह दावा जापान की साइबर सिक्यूरिटी कंपनी ट्रेंड माइक्रो ने किया है।
बताया जा रहा है कि हैकरों के इसी समूह ने 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक नेशनल पार्टी के अकाउंटों को भी हैक किया था। हैकरों ने जून 2017 में एक अमेरिकी सांसद की डिजिटल जानकारियां चुरा सीनेट के आंतरिक ईमेल सिस्टम से मिलती-जुलती साइट बना ली थी। इसमें सीनेट के एक्टिव डायरेक्टरी फेडरेशन सर्विसेज (एडीएफएस) की नकल की गई थी।