गुलाब के फूल को प्रेम और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है, पर क्या आपको पता है की गुलाब सिर्फ प्रेम का प्रतीक ही नहीं होता है बल्कि इसके इस्तेमाल से आप अपनी खूबसूरती में भी चार चाँद लगा सकती है, पुराने समय से ही महिलाये गुलाब के फूल का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए करती आ रही है, गुलाब की पत्तियों में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और के मौजूद होता है, जो स्किन और हैल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आज हम आपको गुलाब के फूल के कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे है, जिनके इस्तेमाल से आपकी चेहरे में गज़ब का निखार आ जाएगा.
गुलाब और चन्दन :
आयल स्किन वालो के लिए गुलाब के फूल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, इसके अलावा इसके इस्तेमाल से कील – मुहाँसो की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच, चन्दन पाउडर, आधा चम्मच गुलाब की पखुंडियों का पाउडर डालकर अच्छे से मिला ले, अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाए और जब ये सूख जाये तो ठन्डे पानी से धो ले, लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा आँयल निकल जाएगा और कील- मुहाँसे ठीक हो जाएगें.
गुलाब और दूध :
निखरी त्वचा पाने के लिए गुलाब के दो फूलों को अच्छे से पीस ले, अब इसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दे, फिर इसे अपने चेहरे पर लगाए और सूखने दे, जब ये सूख जाये तो इसे हलके गुनगुने पानी से धो ले , इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा नर्म, मुलायम और गुलाबी आभायुक्त दिखाई देगी.