नई दिल्ली। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने रिश्ते में कई उतार चढ़ाव देखे। दोनों ने पहले अलग होने का फैसला कर लिया था। लेकिन बिग बॉस के घर में आने के बाद से ही दोनों का रिश्ता दिनों दिन मजबूत होता चला गया । इस जोड़ी के बीच कई बार मतभेद देखने को मिला तो कई बार दोनों की अंडरस्टैंडिंग और प्यार ने फैंस को एक परफेक्ट कपल गोल दिया । इन दोनों को एक कपल रूप में फैंस इतना पसंद करने लगे कि इन्हें ‘रुबिनव’ कहकर पुकारने लगे।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने एक साथ म्यूजिक एलबम भी शूट किया । जिसे फैंस ने सर आंखों पर रखते हुए भरपूर प्यार दिया। ऐसे में अब ये जोड़ी अपने फैंस के लिए एक और खुशखबरी लेकर आ गई है। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला स्टारर एक नया म्यूजिक एलबम रिलीज होने जा रहा है। फिल्हाल, इस गाने का केवल टीजर आउट हुआ है। लेकिन जल्ही ही पूरा वीडियो सॉन्ग भी आउट हो जाएगा।
रुबीना अभिनव के नए गाने का नाम है ‘तुमसे प्यार है’ । जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है। इस खूबसूरत टीजर में देखा जा सकता है कि, अभिनव रुबीना को पसंद करते हैं, और दीवानों की तरह उनका पीछा करते हैं। वहीं रुबीना भी मन ही मन उन्हें पसंद करती हैं। गाने से पहले इस खूबसूरत टीजर को यहां देखें-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal