भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारत ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 308 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अब भी मेहमान टीम से तीन रन पीछे है। इस वक्त रिषभ पंत नाबाद 85 रन और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियो के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 146 रन की साझेदारी हुई।
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने रोस्टन चेज की शतक के दम पर पहली पारी में 311 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 106 रन की पारी खेली, वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 6 विकेट झटके।
पृथ्वी ने खेली तेज पारी
भारत को पहला झटका जेसन होल्डर ने दिया, वेस्टइंडीज के कप्तान ने केएल राहुल को 4 रन पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद स्पिनर जोमेल वारिकन ने पृथ्वी शॉ को हेटमायर के हाथों कैच आउट करवा भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 53 गेंदों पर 70 रन की तेज पारी खेली। तेज गेंदबाज गैब्रियल ने चेतेश्वर पुजारा को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कर टीम इंडिया का तीसरा विकेट लिया। पुजारा ने 10 रन बनाए। इंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 45 रन पर LBW आउट कर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया।
रोस्टन चेज का शतक
वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगया, यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा टेस्ट शतक है। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट
अश्विन ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया, उन्होंने ओपनर कीरन पावेल को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद कुलदीप यादव ने क्रेग ब्रेथवेट को LBW आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया, उन्होंने शाई होप को एलबीडबल्यू आउट किया। शिमरोन हेटमायेर कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बने, इस चाइनामैन गेंदबाज ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया।
कुलदीप ने ही सुनील अंबरीश को जडेजा के हाथों कैच आउट करवा अपना तीसरा और पारी का 5वां विकेट लिया। उमेश यादव ने शॉन डॉवरिच को LBW आउट कर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार 52 रन की पारी खेली और चेज के साथ मिलकर 100 से ज्यादा की साझेदारी की। होल्डर उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद दूसरे दिन उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज और गैब्रियल को अपना शिकार बना वेस्टइंडीज की पारी 311 रन पर समेट दी।