नई दिल्ली: सीबीआई ने घूसखोरी के सिलसिले में कानपुर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक आयुक्त और उसके स्टाफ तथा गैर सरकारी अधिकारियों समेत आठ अन्य को गिरफ्तार किया है.
एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने कानपुर और दिल्ली में शुक्रवार को देर रात चलाए अभियान के तहत आयुक्त के तौर पर तैनात भारतीय राजस्व सेवा के 1986 बैच के अधिकारी, महकमे के दो अधीक्षक, एक निजी स्टाफ और पांच गैर सरकारी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि आयुक्त ‘आदतन’ अपराधी है और कारोबारियों से मासिक तथा साप्ताहिक आधार पर रिश्वत लेता है. शुक्रवार को भी वह कथित रूप से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था तभी उसे दबोच लिया गया. एक सूत्र ने बताया कि कथित तौर पर रिश्वत देने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि उसकी पत्नी का नाम भी प्राथमिकी में है लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal