रिया चक्रवर्ती को बेल मिलने की ख़बर से सोशल मीडिया पर मची हलचल, लोगों ने दिए रिएक्शन

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर गिरफ़्तार हुईं रिया चक्रवर्ती को ठीक एक महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी। उम्मीद जताई जा रही है कि रिया आज (बुधवार) शाम तक रिहा कर दी जाएंगी। रिया को जमानत मिलने की ख़बर बाहर आते ही सोशल मीडिया की हलचल तेज़ हो गयी है और इस ख़बर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 सितम्बर को गिरफ़्तार किया था। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका ख़ारिज हो गयी है। रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ दीपेश सावंत को भी उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है।

रिया को एक लाख रुपये के निजी बॉन्ड पर जमानत दी गयी है। रिलीज़ होने के 10 दिनों बाद रिया को पुलिस स्टेशन में हाज़िरी देनी होगी। अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और न्यायालय की अनुमति के बिना वो विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगी। मुंबई से बाहर जाने के लिए भी उन्हें जांच अधिकारी से इजाज़त लेनी होगी। मंगलवार को ख़बर आयी थी कि मुंबई की कोर्ट ने उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसे सच और न्याय की जीत बताया है। रिया की रिहाई पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अनुभव सिन्हा ने लिखा- आख़िरकार, उसे बेल मिल गयी। वहीं फराह अली ख़ान ने लिखा- इस दया के लिए शुक्रिया भगवान। हंसल मेहता ने लिखा- अब कुछ आराम करो।

https://twitter.com/FarahKhanAli/status/1313716335919198209?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313716335919198209%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-rhea-chakraborty-granted-bail-by-bombay-high-court-after-one-month-in-ncb-custody-in-drugs-case-this-is-how-social-media-reacts-20847912.html

सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। आरंभिक रिपोर्ट्स में इसे सुसाइड का मामला बताया गया था। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट्स में भी सुसाइड की पुष्टि हुई थी। मुंबई पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ की थी, जिनमें सुशांत के परिजनों के अलावा दोस्त, स्टाफ और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल थे। सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती की ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ करवाने के बाद बिहार सरकार की अनुशंसा पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी।

सुशांत डेथ केस में तीन केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रही हैं। विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच के लिए एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी गठित की गयी थी, जिसके हेड डॉ. सुधीर गुप्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में आयीं कि सुशांत की मौत सुसाइड है मर्डर नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com