रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद भी ‘घर’ में पहली बार हारी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में भारत को झटका लगा है. 280 रन बनाने के बावजूद भारत रविवार को 6 विकेट से वनडे हारा. 3 मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से पीछे है. लेकिन इस मैच में कुछ अलग हुआ. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 31वां शतक जड़ा, लेकिन कोहली का ये शतक टीम को जीत नहीं दिला पाया.

रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद भी 'घर' में पहली बार हारी टीम इंडियाकोहली के शतक के बाद पहली हार

ऐसा पहली बार हुआ है कि जब विराट कोहली ने भारत (घरेलू मैदान) पर कोई शतक बनाया हो और टीम इंडिया हारी हो. रविवार को अपने करियर के 200 वनडे पूरे कर चुके कोहली का ये घरेलू मैदान पर 13वां शतक था. पिछले 12 शतकों के दौरान तो टीम इंडिया जीती, लेकिन अबकी बार ऐसा ना हो सका.

घरेलू मैदान पर कोहली के शतक –

24 दिसंबर 2009 – श्रीलंका, ईडन गार्डन में 107 रन (जीत)

20 अक्टूबर 2010 – ऑस्ट्रेलिया,विशाखापट्टनम में 118 रन (जीत)

28 नवंबर 2010-  न्यूजीलैंड, गुवाहटी में 105 रन (जीत)

17 अक्टूबर 2011- इंग्लैंड, दिल्ली में 112 रन (जीत)

2 दिसंबर 2011- वेस्टइंडीज, विशाखापट्टनम में 117 रन (जीत)

16 अक्टूबर 2013- ऑस्ट्रेलिया, जयपुर में 100 रन (जीत)

30 अक्टूबर 2013- ऑस्ट्रेलिया, नागपुर में 115 रन (जीत)

17 अक्टूबर 2014- वेस्टइंडीज, धर्मशाला में 127 रन (जीत)

16 नवंबर 2014- श्रीलंका, रांची में 139 रन (जीत)

22 अक्टूबर 2015- दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई में 138 रन (जीत)

23 अक्टूबर 2016- न्यूजीलैंड, मोहाली में 154 रन (जीत)

15 जनवरी 2017- इंग्लैंड, पुणे में 122 रन (जीत)

22 अक्टूबर 2017- न्यूजीलैंड, मुंबई में 121 रन की पारी (हार)

गौरतलब है कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 280 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में ही 284 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने शानदार 103* रनों की पारी खेली जबकि रॉस टेलर ने 95 रन बनाए. यह वानखेड़े में किसी भी टीम के द्वारा सबसे बड़ा रन चेज भी है. टॉम लाथम को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com