गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयर्स आज फोकस में है। दरअसल हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सोमवार को अदाणी ग्रुप के 10 कंपनियों के शेयर भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। लेकिन आज ग्रुप के 9 कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। केवल अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में गिरावट देखने को मिला है।
12 अगस्त को हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की वजह से अदाणी ग्रुप के शेयर्स (Adani Group Share) में भारी गिरावट आई थी। आज ग्रुप के सभी शेयर्स रिकवरी मोड में ट्रेड कर रहे हैं। आ शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की दस कंपनियों में से नौ के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
कितना फीसदी चढ़ा स्टॉक
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) के शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई।
अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
एनडीटीवी (NDTV) के शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर्स में 2.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का स्टॉक 2.15 फीसदी तक चढ़ गया है।
एसीसी (ACC) के शेयरों में 1.93 फीसदी की तेजी आई है।
अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर 1.74 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
अदाणी पोर्ट (Adani Ports) के स्टॉक 1 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं।
अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयरों में 0.43 फीसदी की तेजी आई है।
आज अदाणी ग्रुप की मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
फोकस में क्यों है अदाणी ग्रुप के शेयर
सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में अदाणी ग्रुप के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने आरोप लगाया कि सेबी (Sebi) चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में अस्पष्ट ऑफशोर फंडों में निवेश किया था। इस संस्था का विनोद अदाणी द्वारा फंडों को राउंड-ट्रिप करना और स्टॉक की कीमतें बढ़ाना के लिए इस्तेमाल किया गया।
हिंडनबर्ग ने शनिवार को आरोप लगाया कि सेबी चेयरपर्सन बुच ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ आरोपों की गहन जांच करने से रोका है। हिंडनबर्ग के इस आरोप का बुच और अदाणी ग्रुप ने कड़ा खंडन किया। सेबी चेयरपर्सन बुच और उनके पति ने एक स्टेटमेंट जारी की। इस स्टेटमेंट में कहा गया कि हिंडनबर्ग सेबी और हमारे चरित्र हनन की कोशिश कर रहा है।
अदाणी ग्रुप ने भी रविवार को अपने बयान में कहा कि सेबी चेयरपर्सन बुच और उनके पति के साथ काई कमर्शियल रिलेशन नहीं है।