राहुल गांधी के बयान ‘रेप इन इंडिया’ को लेकर यूपी की पूर्व मंत्री और प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऐसे ही बयानों की वजह से कांग्रेस गर्त में जा रही है। आगे भी ऐसा ही होगा। देश को बदनाम करने वाले इस बयान को लेकर राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

हेमवती नंदन बहुगुणा जन्मशताब्दी वर्ष के आयोजनों को लेकर वीवीआइपी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऐसे ही बयानों की वजह से कांग्रेस का ये हाल हुआ है।
वे चुनावी राजनीति के लिए अपने ही देश को बदनाम कर रहे हैं। उनके दो सांसद हाल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर संसद में आस्तीन चढ़ाकर दौड़े थे।
राहुल गांधी ने उस घटना पर भी आपत्ति नहीं जताई थी। वे चुनावी लाभ के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं। देश की जनता केवल राहुल गांधी से ही नहीं, पूरी कांग्रेस पार्टी से इस बात का हिसाब लेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal