लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए राहुल गांधी ने 25 मई को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर वापसी की मांग एक बार फिर उठी है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राहुल को फिर से अध्यक्ष बनने की वकालत की है।
बघेल ने कहा, ‘राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बनना चाहिए क्योंकि सभी पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ हैं। वह राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं। उन्हें जल्द से जल्द राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए।’
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए को कहा कि इस मामले में त्वरित न्याय और अपराधियों के खिलाफ के कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा सांसद साक्षी महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करे जो दुष्कर्म के आरोपियों को बधाई देते हैं।