भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने बताया है कि, ‘हम अब तक दो लाख दलित घरों तक पहुंच चुके हैं और आगामी दिनों में तीन लाख घरों तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही, हम इस काम को विश्व रिकार्ड में दर्ज करने के लिए गिनीज बुक से भी संपर्क कर रहे हैं.’
लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय से सम्बन्ध मजबूत करने और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को दिल्ली में अपनी रैली के दौरान लगभग तीन लाख दलित घरों से जुटाए गए चावल और दाल से 5,000 किलो खिचड़ी बना रही है. रामलीला मैदान में भीम महासंगम रैली में समरसता खिचड़ी बनाई जा रही है. दिल्ली भाजपा का अनुसूचित जाति मोर्चा खिचड़ी बनाने में उपयोग होने वाला सामान जुटा रहा है. इस महासंग्राम रैली को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे.
कामसूत्र’ के ये प्रचीन राज आप ने कही भी नही सुना पढ़ा होगा…
गिहारा ने कहा है कि नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर और उनकी टीम रैली के लिए समरसता खिचड़ी पका रही है. इस रैली में 50,000 लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान विश्व रिकार्ड 918.8 किलो खिचड़ी बनाने का है. नवंबर 2017 में दिल्ली में आयोजित किए गए वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और प्रख्यात शेफ संजीव कपूर के नेतृत्व में यह रिकार्ड बनाया गया था.