रामदास अठावले ने खुलकर किया जिग्नेश मेवाणी का बचाव

रामदास अठावले ने खुलकर किया जिग्नेश मेवाणी का बचाव

भीमा-कोरेगांव हिंसा में पुणे पुलिस की ओर से गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ भड़काऊ भाषण के लिए मामला दर्ज किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मेवाणी का खुलकर बचाव किया है। अठावले ने कहा है कि एक जनवरी को पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए गुजरात का यह विधायक जिम्मेदार नहीं है। रामदास अठावले ने खुलकर किया जिग्नेश मेवाणी का बचाव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद पुणे में मीडिया से बातचीत में प्रमुख दलित नेता अठावले ने कहा कि एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव के युद्ध के 200 साल पूरे होने से पहले भी इस इलाके में तनाव था। एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव में युद्ध स्मारक में आने वाले दलितों पर हमला हुआ था। दलित नेताओं ने हमलों के लिए कुछ खास हिन्दुत्ववादी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। हैरानी की बात यह है कि इन नेताओं ने एक दिन पहले दिए गए मेवाणी की भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार ठहराया। 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री अठावले ने कहा, ‘जिग्नेश भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं है। मैंने इलाके का दौरा किया था और तनाव कम हुआ था। इसलिए मैं 31 दिसंबर को दिल्ली वापस चला गया था। इसी दिन, जिग्नेश ने पुणे में अपना भाषण दिया था। वह भीमा-कोरेगांव नहीं गए थे। कुछ संगठनों ने रात में बैठक की थी और एक जनवरी को हिंसा हुई थी।’ 

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, यह पूरा विवाद 1 जनवरी 1818 के दिन हुए उस युद्ध को लेकर है, जो अंग्रेजों और पेशवा बाजीराव द्वितीय के बीच कोरेगांव भीमा में लड़ा गया था। इस युद्ध में अंग्रेजों ने पेशवा को शिकस्त दे दी थी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज में बड़ी संख्या में दलित भी शामिल थे। उस युद्ध में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए ही दलित समुदाय की तरफ से पुणे में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस पर बवाल हो गया। 

दलित और मराठा समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए। इसी कार्यक्रम में जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद ने भाषण दिया था। सोमवार को पुणे से भड़की हिंसा की आग मंगलवार को मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में फैल गई। दलित और हिंदूवादी संगठन आमने-सामने आ गए हैं। मुंबई पुलिस के PRO ने कहा है कि कई इलाकों से 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com