बॉलीवुड अभिनेता और TMC नेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। मिथुन ने इसके पीछे अपनी तबियत को खराब रहने का कारण बताया है।
मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले हफ्ते ही सांसद पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था। बता दें कि मिथुन काफी दिनों से बीमार है और उनका इलाज भी चल रहा है। बिमारी की वजह से उन्होंने राज्यसभा से कई बार छुट्टी की मांग भी कर चुके हैं। गौरतलब हो कि सारधा कांड में मिथुन चक्रवर्ती का नाम आने के बाद उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की थी। मिथुन चक्रवर्ती की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि अप्रैल 2020 तक है। अब उनके स्थान पर किसी और को राज्यसभा सांसद बनाया जाएगा। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि इस स्थान पर किसे सांसद बनाया जाएगा।