घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को पहले अजमेर भेजा गया और अब उन्हें जयपुर स्थानांतरित किया गया है. हादसें में मरने वाले 19 लोगों में तीन बच्चे लक्षत (1), उसका भाई कर्तव्य (2) व खुशी देवडा (2) शामिल हैं. कुछ अन्य मृतकों की पहचान निर्मला देवी, मोनिका, हेमलता, बसंत राज व हितेश के तौर पर हुई है.

अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल ने अधिकारियों से अवैध रूप से सिलेंडर भरने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. इस बीच शोक भरे माहौल में पटलेचा ने धैर्य का परिचय दिया और वह रीतू के साथ बेहद सादगी से होने वाले विवाह के लिए अपने कुछ संबंधियों के साथ जोधपुर पहुंचे.