रजनीकांत से भी की थी मुलाकात

राजनीति के मैदान में उतरने से पहले फिल्मस्टार कमल हासन सुपरस्टार रजनीकांत से भी मिले और उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को अपनी पार्टी शुरू करने से पहले वह उन लोगों से मिल रहे हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं. दोनों ही घोषणा कर चुके हैं कि वे राजनीति में उतरेंगे. उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं.

रजनीकांत ने कहा कि वह अपने दोस्त हासन के लिए दैवीय आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं और उनके राजनीतिक प्रयास में सफलता की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि सिनेमा में उनकी और हासन की भिन्न-भिन्न शैलियां है. यह इस बात का संकेत है कि राजनीति में भी उनके रास्ते अलग होंगे. कुछ दिन पहले हासन ने कहा था कि यदि रजनीकांत का रंग भगवा है तो उन दोनों के बीच गठबंधन की संभावना नहीं है. भगवा से हासन का तात्पर्य बीजेपी से है. रजनीकांत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे समीकरण हैं.