राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर : कन्टेनमेन जोन में आए अधिकांश इलाके

आशियाना और शारदानगर योजना में केस बढ़ने के बाद रविवार को बंगला बाजार रोड पर आवाजाही बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दी गई। इस रोड से रोजाना करीब 20 हजार वाहन अलग-अलग इलाकों में जाने के लिए गुजरते हैं।

राजाजीपुरम में सपना कालोनी की मुख्य सड़क समेत आसपास के इलाके को बेरीकेड कर बंद कर दिया गया है। इसमें मिनी स्टेडियम समेत कई प्रमुख इलाके शामिल हैं, जहां आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अब अघोषित मिनी लॉकडाउन जैसी स्थिति कर दी है। लखनऊ का शायद ही कोई इलाका है जहां सड़कों पर बेरीकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक नहीं दी गई हो। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के आंकड़ों के मुताबिक करीब 950 इलाकों में बेरीकेडिंग की जा चुकी हैं। इसके अलावा एकल केस मिलने पर घरों को भी सील करने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा चालू हैं।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को देर शाम तक 1091 सील की कार्रवाई हुई हैं। इनमें से करीब 550 जगहों पर रास्तों को आवासीय कालोनियों में बेरीकेड कर बंद किया गया है। वहीं इसी तरह पीडब्ल्यूडी ने भी करीब 400 सड़कों को बेरीकेड कर बंद कराया है। जिला प्रशासन और पुलिस के आदेश पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी बेरीकेडिंग की कार्रवाई कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी को विकासनगर, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, अलीगंज, विकासनगर, महानगर, चिनहट इलाके मिले हैं। बाकी इलाकों में बेरीकेडिंग नगर निगम कर रहा है।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में 31 टैंकर, 3 एन्टी स्माग गन मशीनें तथा, 140 हैण्ड हेल्ड मशीनों की व्यवस्था थी। इससे सैनिटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। परन्तु कोविड-19 प्रकरणों की संख्या में वृद्धि होने के कारण संसाधन कम पड़ रहे हैं जिसके चलते नगर निगम द्वारा 110 अतिरिक्त हैण्ड हेल्ड मशीनों की व्यवस्था और कर ली गयी है।

200 और हैण्डहेल्ड मशीनें अगले 3 दिन के अन्दर खरीद ली जायेंगी। जलकल विभाग से 3 जेटिंग मशीनें तथा 6 फायर बिग्रेड विभाग की गाड़ियां सैनिटाईजेशन हेतु प्राप्त कर ली गयी हैं। 50 मैकेनाईज्ड सैनिटाईजेशन सिस्टम किराये पर लिये जा रहें है। इससे किसी भी क्षेत्र में सेनिटाइजेशन के कार्य में कमी नहीं होगी। वृहद कंटेनमेंट क्षेत्र में रोजाना सम्पूर्ण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य क़िया जाएगा। वहीं नॉन कंटेनमेंट क्षेत्र में एक दिन छोड़ के सैनिटाइजेशन का कार्य क़िया जाएगा।

नगर निगम ने तय किया है कि पब्लिक प्लेस पर बड़ी मशीनों से सैनिटाइजेशन कराया जाए। इसमें चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टेशन, कैसरबाग बस स्टेशन, मुख्य बाजार जैसे हजरतगंज शामिल किए गए हैं।

लखनऊ में गठित 110 मोहल्ला निगरानी समिति द्वारा रविवार को 581 बाहर से आने वाले लोगों का निरीक्षण किया गया एवं जांच किया गया, जिसमें 97 लोगों को हल्का-फुल्का बुखार एवं जुकाम जैसे लक्षण पाये गये, बाकी 484 लोग स्वस्थ पाये गये।

नगर आयुक्त के निर्देश पर रविवार को प्रमुख चैराहों पर लखनऊ पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मास्क चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत मास्क न पहनने के कारण 401 लोगों का चालान काटा गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com