राखी स्पेशल: बड़े भाई की छोटी बहनों को अक्सर होती हैं ये श‍िकायतें

राखी स्पेशल: बड़े भाई की छोटी बहनों को अक्सर होती हैं ये श‍िकायतें

बहुत से ऐसे मौके होते हैं जब बड़े भाई का होना वरदान लगता है, लेकिन कई बार उसी भाई के होने पर गुस्सा भी आता है. ये बड़े भाई ही होते हैं जो देर रात मेट्रो स्टेशन से घर लाने की जिम्मेदारी निभाते हैं, लेकिन ड्रेस जरा भी छोटी हो तो टोकना शुरू कर देते हैं. राखी स्पेशल: बड़े भाई की छोटी बहनों को अक्सर होती हैं ये श‍िकायतें

कई बार उनकी बातें अच्छी लगती हैं. लगता है, बड़ा भाई हो तो ऐसा हो…परवाह करने वाला… लेकिन कई बार यही परवाह बोझ लगने लगती है. दिल करता है, भगवान भाई तो सबको दे लेकिन बड़ा भाई किसी को न दे…

आपके साथ भी ऐसे बहुत से वाकये हुए होंगे जब आपको लगा होगा कि बड़े भाई के होने से बेहतर होता कि आपका कोई भाई ही नहीं होता…

2 रुपये की राखी बेचकर करोड़ों कमाती हैं ये महिलाएं, जानिये कैसे…

1. बड़ा भाई चाहे जितना अच्छा हो, खुले दिमाग वाला हो, बहन पर शक जरूर करता है और उसे लगता है कि उसके शक का समाधान बहन के मोबाइल फोन को अनलॉक करते ही मिल जाएगा. इसी शक को दूर करने के लिए वो पासवर्ड क्रैश करके बहन के मैसेज पढ़ डालता है. आपके साथ भी ऐसा हुआ है क्या…? अगर हुआ होगा तो आपको पता होगा कि ऐसे मौके पर कैसी खीझ होती है.

2. जब भाई को पता चल जाता है कि आपका कोई ब्वॉयफ्रेंड है और वो मम्मी को बातों-बातों में इसका हिंट देता है…? हम समझ सकते हैं ऐसे मौकों पर कितना गुस्सा आता होगा…

3. टीवी पर अपना फेवरेट शो लगाकर रिमोट छिपा देना…टीवी का रिमोट तो घर-घर में लड़ाई की वजह बन चुका है.

4. पिज्जा की एक बाइट मांगना और पलक झपकाते ही पूरी स्लाइस सफाचट कर जाना.

5. गेम जीतने के लिए हर बार कुछ नए नियम और कानून बना देना और जब मानने से इनकार कर दो तो लूजर-लूजर कहकर इतराना…

6. आपकी सहेली का नंबर लेने के लिए आपके आगे-पीछे मंडराना और आपसे मीठी-मीठी बातें करना…

बेशक ये कुछ ऐसे मौके हैं जब बड़े भाई का होना बुरा लगता है लेकिन सच्चाई यही है कि बड़े भाइयों के होने से जिंदगी की बहुत सी परेशानियां आसान हो जाती हैं… इस राखी पर अपने बड़े भईया से अपना प्यार जरूर जताएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com