New Delhi: बता दें पिछले महीने की 25 तारीख को करण जौहर ने अपने सालगिरह की जश्न की पार्टी दी थी। इस पार्टी में नामी गिरामी लोगों ने शिरकत की।
देखें फोटो: लड़की के घर वालों ने ये क्या किया इस लड़के के साथ…
इस पार्टी में करण ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को भी न्योता भेजा था। लेकिन पार्टी के बाद यह ख़बरें आने लगी की जाह्नवी वहा पर मौजूद रणबीर कपूर पर डोरे डाल रही थी। इस बारे में श्रीदेवी ने अपना तर्क मीडिया के सामने रखा है।
हालांकि श्रीदेवी ने इन बातों को बकवास बताया हैं और कहा की जाह्नवी ने मुझे इसके बारे में बताया की ना जाने यह बातें कहा से सामने आ रही है। ऐसा कुछ नहीं हुआ था मैं तो पार्टी में बस मैं गौरी (डायरेक्टर गौरी शिंदे) आंटी के साथ थी। इन बातों से श्रीदेवी को काफी गुस्सा भी आया था।
इन बातों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं हैं। इतना ही नहीं जब जाह्नवी ने यह बात अपनी माँ को बताई तो उन्होंने बताया की इसमें परशानी की कोई बात नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी को समझाते हुए कहा ‘इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है. यहां तुम्हें इन अफवाहों से आगे निकलना सीखना होगा।’ साथ ही कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने भी इन बातों का खंडन किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal