मौजूदा रणजी सीजन (1017-18) में कर्नाटक का सफर भले ही क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया हो, लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस सीजन के ‘हीरो’ हैं. यह साल उनके लिए बेहद खास रहा, एक तो वह रणजी के इस सीजन में सबसे ज्यादा 1160 रन बनाकर टॉप पर हैं, वहीं फील्ड से बाहर उनकी बड़ी मुराद भी पूरी हो गई.
26 साल के मयंक ने ‘लंदन आई’ (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिसमें उन्हें कामयाबी मिली. शनिवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने लिखा है- उसने (आस्था सूद) ने ‘हां’ कह दिया है. इसे शब्दों में बयां नही कर सकता. हम दोनों के लिए यह पल हमेशा ताजा रहेगा.’ प्रपोज करने का उनका यह तरीका वायरल हो रहा है.
मयंक ने रणजी के इस सीजन में एक ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं.
मयंक अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए महज एक महीने में 1033 ठोक दिए. ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वैसे, एक महीने में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व धुरंधर सर लेन हटन के नाम है. उन्होंने जून 1949 में सर्वाधिक 1294 रन बनाए थे.