उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने आदेश जारी किया है. मंगलवार को कैबिनेट में बिजली मसौदे प्रस्ताव को को हरी झंडी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सप्लाई डिटेल जारी किए. उन्होंने साफ़ कहा कि सप्लाई आदेश को लेकर हीला-हवाली करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी.
इस तरह यूपी में बिजली का हुआ बंटवारा
योगी कैबिनेट ने बिजली सप्लाई को मुख्यत: तीन मुख्य भागों में बांटा है. इसके तहत –
1) धर्मस्थलों को 24 घंटे बिजली मिलेगी
2) जिला मुख्यालयों को 24 घंटे
3) तहसीलों को 20 घंटे
4) गांवों को 18 घंटे (सिर्फ गर्मी के लिए)
5) बुंदेलखंड को 20 घंटे
सुर्खियों में डॉन का बंगला, जहां मिली थी गुलशन कुमार के हत्यारे की लाश
24 घंटे बिजली के लिए काम जारी
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए काम जारी है. मीटिंग में योगी कैबिनेट ने कई और फैसले लिए हैं. बैठक तीन घंटे तक चली.