- सुसाइड टेंडेंसी के लोगों का मूड स्विंग होता है।
- सुसाइड टेंडेंसी के लोग खुद को बोझ मानते हैं।
- सुसाइड टेंडेंसी के लोग हमेशा परेशानी को देखते हैं।
बार-बार सोचना
ऐसे लोग जो सुसाइड करना चाहते हैं, वे बहुत सहजता से अपने दोस्तों या परिचितों से मरने के विषय में बातचीत करते हैं। कई बार तो वह अपने मौत को वे कीमती चीज की तरह दोस्तों या जानने वालों के सामने पेश करते हैं। ऐसे लोग मरने की तरह-तरह की तरकीबें तलाशते हैं। कई बार तो ऐसे लोग बाजार से बंदूक, चाकू और दवाई तक सुसाइड के लिए खरीद लेते हैं।
प्लानिंग बनाना
ऐसे लोग जो मरने की सोचते हैं, वे कई तरह की प्लानिंग को अंजाम देने लगते हैं। जैसे वे अपनी वसियत को रि-राइट कराते हैं, दोस्तों-यारो को गुडबाय मैसेज छोड़ने लगते हैं, मुलाकातों में कहते हैं कि यह उनकी आखिरी मुलाकात है। इतना ही नहीं ऐसे लोग अपनी मौत को पूरी तरह प्लान कर लेते हैं। पिछले दिनों कई ऐसे विडियोज वायरल हुए हैं जिसमें लोगों ने आत्महत्या की विडियो बनाई है। इस तरह के खौफनाक प्लानिंग भी इन दिनों सुसाइड से पहले होते हैं।
अकेले रहते हैं
जिनमें आत्महत्या करने की टेंडेंसी बढ़ने लगती है, वे अकेले रहना पसंद करने लगते हैं। अपने नजदीकी दोस्त और परिचितों से मिलना कम देते हैं। वे अकेले रहने को इंज्वाय करने लगते हैं। इतना ही नहीं सोशल इवेंट्स, फ्रेंड्स गेट-टूगेदर को भी सुसाइड की टेंडेंसी वाले लोग नजरंदाज करने लगते हैं। इन लोगों का अपनी पसंद-नापसंद के प्रति भी इच्छा कम हो जाती है, अपनी रुचियों से भी ऊब महसूस करने लगते हैं।
बोझ महसूसना
ऐसे लोग जिनमें सुसाइड की टेंडेंसी होती है, ऐसे लोग खुद को बोझ समझने लगते हैं। ऐसे लोग दूसरों के सामने तो यही कहते हैं कि उनका होना-ना होना किसी के लिए मायने नहीं रखता। अगर कोई उनकी कद्र या फिक्र भी करता है, तो इन लोगों को लगता है कि वह उन पर तरस खा रहा है। ऐसे लोग खुद ही अपनी कल्पना में खुद को बोझ मान लेते हैं