ये 10 खासियतें बनाएंगी लखनऊ मेट्रो को सबसे खास

ये 10 खासियतें बनाएंगी लखनऊ मेट्रो को सबसे खास

लखनऊ मेट्रो के काम की गुणवत्ता का आकलन भले ही आम आदमी नहीं कर पाए, लेकिन इसके स्टेशनों को देखकर इसका अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है। ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम से लेकर साफ-सुथरे लग्जरी बाथरूम, पीने के पानी के लिए सेंसर आधारित टैप वाले आरओ वाटर प्लांट मेट्रो स्टेशनों को और खास बनाते हैं।ये 10 खासियतें बनाएंगी लखनऊ मेट्रो को सबसे खास
इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए विशेष टेक्टाइल तकनीक वाले रास्ते, दृष्टिबाधित और बधिर यात्रियों के लिए भी रोशनी और आवाज की मदद से एस्कलेटर्स, ट्रेन ऑपरेशन, लिफ्ट ऑपरेशन तक में मदद सुनिश्चित की गई है।

चलने में असहज यात्रियों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था सभी स्टेशनों पर रहेगी। अभी ट्रेनें 8.5 किमी लंबे प्राथमिकता सेक्शन के ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, सिंगारनगर, आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा, मवैया, दुर्गापुरी, चारबाग तक चलनी है।ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन

आज राजनाथ और योगी दिखाएंगे लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी, नहीं आएंगे अखिलेश

लखनऊ मेट्रो के प्राथमिकता सेक्शन का यह सबसे प्रमुख स्टेशन है। इसकी वजह इसका मेट्रो डिपो के पास होना है। रोजाना पहली ट्रेन इसी स्टेशन से चलेगी। मेट्रो स्टेशन से डिपो के लिए ट्रेनों के आने-जाने के लिए रैंप भी इस स्टेशन से लिंक होता है। यहां यात्री सुविधाओं को बाकी स्टेशनों से बेहतर करने का प्रयास किया गया है। इस स्टेशन की सबसे बड़ी खूबसूरती इसकी बाहरी दीवारों पर सड़क के ऊपर बनी मोजक कलाकृति है।

पार्किंग की व्यवस्था

यात्रियों को छोड़ने आने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए इस मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। यहां पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट्स भी बनाए गए हैं। बुजुर्गों के लिए लिफ्ट: सीधे कोनकोर्स लेवल तक ले जाने को बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए लिफ्ट की सुविधा।

धूप से बचाव के लिए इस स्टेशन पर पहली बार कवर का उपयोग किया गया है।

आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल

लखनऊ मेट्रो के प्राथमिकता सेक्शन (ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग) के काम को तीन साल में पूरा करने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। वहीं, मेट्रो की ट्रेनों के संचालन के सिस्टम को तैयार करने और कोच बनाने के लिए फ्रांस की कंपनी को चुना गया। 

सिविल वर्क में लखनऊ मेट्रो ने देश में अब तक उपयोग हुई तकनीक की तुलना में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया। मवैया पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से 265 मीटर लंबा स्पेशल स्पान तैयार करना मुश्किल काम था। इसके लिए लखनऊ मेट्रो के इंजीनियर्स ने बैलेंस्ड कैंटेलीवर तैयार कराया। यह करीब डेढ़ साल में तैयार हुआ।

इसके अलावा अवध चौराहे पर भी स्टील का पुल तैयार किया गया। 60 मीटर लंबे इस पुल को पहले हरियाणा की एक फैक्ट्री में तैयार किया गया। इसके बाद टुकड़ों में इसे लखनऊ लाया गया और दोबारा इसे जोड़कर लगाया गया। एलीवेटेड रूट बनाने को लखनऊ मेट्रो ने बैलास्टलेस ट्रैक (जिसमें किसी भी मौसम में टूट-फूट नहीं होगी) का इस्तेमाल किया।

इन तकनीकों का हुआ इस्तेमाल

– प्री-कास्ट यू-गर्डर, एलीवेटेड रूट के लिए
– कट एंड कवर विधि, रैंप बनाने के लिए
– टनल बोरिंग मशीन से खुदाई, भूमिगत सुरंग के लिए
– बैलास्टलेस ट्रैक पर बने स्टैंडर्ड गेज पर ट्रेन का संचालन होना

43 करोड़ की आधुनिक ट्रेन
लखनऊ मेट्रो के लिए 43 करोड़ की ट्रेन का निर्माण फ्रांस की कंपनी ने किया। बंगलुरु के स्टूडियो में कंपनी ने इसका डिजाइन फाइनल कराया। इसके बाद चेन्नई स्थित श्रीसिटी प्लांट में इन्हें तैयार किया गया। कम वजन वाली स्टील से तैयार ट्रेन के कोच जहां हल्के हैं, वहीं इनमें 30 प्रतिशत से कम ऊर्जा खर्च होगी। लखनऊ मेट्रो की ट्रेन की बड़ी खासियत इसका कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (सीबीटीसी) सिस्टम है। इससे ट्रेन को ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में बने ऑपरेशन कंट्रोल रूम से भी संचालित किया जा सकता है। ट्रेन में ऑपरेटर या ड्राइवर के न होने पर भी इसे चलाया जा सकता है। 

ट्रैफिक की सहूलियत पर भी दिया ध्यान

लखनऊ मेट्रो ने केवल काम को तेजी से खत्म करने पर ही ध्यान नहीं दिया। इसके साथ रूट के डिजाइन को भी ऐसे तैयार किया जिससे पब्लिक को सहूलियत मिले। यही वजह है कि अवध और मवैया तिराहे पर पूरा डिजाइन ही मेट्रो ने बदला। अवध चौराहे पर स्टील का पुल बनाया गया।

वहीं, मवैया तिराहे पर ऐशबाग से कानपुर रोड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को फंसने से बचाने को डिजाइन बदल दिया गया। यहां सिंगल पीयर (खंभे) पर ट्रैक को आगे बढ़ाने की जगह दो पीयर पर बीम की मदद से स्पोर्ट यू-गर्डर्स को दिया गया। इससे दोनों पीयर के बीच से ट्रैफिक आसानी से निकल पा रहा है। दोनों पीयर करीब 30 मीटर ऊंचे हैं। इससे यह स्ट्रक्चर खास हो जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com