रिलायंस जियो अपने कंज्यूमर्स को प्राइम मेंबरशिप ऑफर देने के लिए तैयार है. कंज्यूमर्स इस प्लान का रजिस्ट्रेशन 1 मार्च, 2017 से 31 मार्च, 2017 तक करा सकतें है, जिसमें कंपनी ने 1GB के हाई स्पीड 4G डाटा के साथ एक साल के लिए 10 रुपए प्रति दिन के दर से अनलिमिटेड कॉल देने का वादा किया है.
कंपनी जियो प्राइम मेंबर्स से मेंबरशिप फीस के तौर पर एक साल के लिए 99 रुपए चार्ज करेगी, जिसमें यूजर्स को हैपी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद भी अगले एक साल तक अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री डाटा के लिए न्यू ईयर जैसा ही ऑफर देगी. इसके लिए हर महीने प्राइम मेंबर यूजर्स सिर्फ से 303 रुपए लिए जाएंगे.
इसके अलावा, जियो दो नए 149 रुपए और 499 रुपए के टैरिफ प्लान पेश कर सकता है. ब्रोकरेज फर्म CLSA के मुताबिक, 149 रुपए के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी. 499 रुपए के प्लान में 60GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी.
CLSA के मुताबिक, जियो 60/125/350/750GB के साथ 999/1999/4999/9999 रुपए में 60/90/180/360 दिनों के लिए लॉन्ग टर्म प्लान्स भी जल्द ऑफर करेगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 फरवरी को कहा था कि अगर यूजर्स 31 मार्च, 2017 से पहले किसी भी वजह से जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाए तो उनके लिए कंपनी अलग से कुछ स्टैंडर्ड प्लान लेकर आएगी जो ना सिर्फ टैरिफ प्लान से मैच करेगी बल्कि बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 20% ज्यादा डेटा भी देगी.
जियो की लॉन्चिंग के साथ ही टेलिकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पिटीशन शुरू हो गया है. हर टेलिकॉम ऑपेरेटर्स, चाहे वो बीएसएनएल हो, वोडाफोन या एयरटेल हर कोई ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही हैं.
बता दें कि 4जी रिवॉल्यूशन करने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने लॉन्चिंग के बाद से हर मिनट औसतन 1000 ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं. इस तरह हर दिन करीब छह लाख नए ग्राहक जुड़े हैं. और कंपनी ने अपने बिजनेस के पहले 83 दिन में ही पांच करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार कर रिकार्ड बनाया था.