वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश्यों और डायलॉग को लेकर हर जगह बवाल मचा हुआ. जिसके बाद से हर जगह इस वेब सीरीज को लेकर FIR दर्ज होने की खबर सामने आ रही है. जहां हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी धार्मिक और जातीय भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को हटाने की अपील की है. जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ‘तांडव’ वेब सीरिज को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव सीरीज को लेकर मचे बवाल पर अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि भाजपा सरकार मुफ्त में वैक्सीन नहीं दे रही है, लेकिन इस सीरीज को लेकर बवाल पूरा कर रही है. इतना ही नहीं ये सरकार किसानों की आवाज नहीं सुनती लेकिन वेब सीरीज पर बवाल में सबसे आगे है. वहीं एएनआई के मुताबिक दिल्ली में इस सीरीज के खिलाफ अदालत में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये सीरीज सांप्रदायिक विद्वेष को उकसाती है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है. पहले मुंबई, फिर लखनऊ और अब दिल्ली में भी इस वेब सीरीज के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. एएनआई के मुताबिक दिल्ली में इस सीरीज के खिलाफ अदालत में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये सीरीज सांप्रदायिक विद्वेष को उकसाती है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है.
इससे पहले रविवार रात लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जाफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट एमेजॉन के अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. यहां पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव के विरोध में काफी आक्रोश भरे लेख आ रहे हैं. इस वेब सीरीज की फुटेज भी लोग पोस्ट कर आपत्ति जता रहे हैं.
बता दें कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड पर लोगों ने आपत्ति जतायी है. 17 वें मिनट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है. इसके अलावा निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है. वेब सीरीज में राजनीतिक वर्चस्व को पाने के लिए अत्यंत निम्न स्तर से फिल्म का चित्रण किया गया है. इस मामले में समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वेब सीरीज के निमार्ता निर्देशक, लेखक व प्रोड्यूसर समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal